bill gates with dolly chaiwala: बिल गेट्स की एक पोस्ट से हो गया पूरी दुनिया में वायरल हर कोई इनके साथ सेल्फी लेने के लिए हो रहे आतुर

newstarang24.com
6 Min Read
bill gates with dolly chaiwala: बिल गेट्स की एक पोस्ट से हो गया पूरी दुनिया में वायरल हर कोई इनके साथ सेल्फी लेने के लिए हो रहे आतुर 
WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now

bill gates with dolly chaiwala: बिल गेट्स की एक पोस्ट से हो गया पूरी दुनिया में वायरल हर कोई इनके साथ सेल्फी लेने के लिए हो रहे आतुर

एक साधारण सा बंदा जो की एक गरीब परिवार से तालुक रखता है । गरीबी में जीवन बिताता है बेचारे को कोई जानता तक नहीं । महाराष्ट्र के नागपुर का बंदा जो की एक साधरण सा दिखने वाला है कभी कभी चाय की टपरी पर बैठा करता था फिर उसने सोचा क्यों न खुद की टपरी लगा दी जाये थोड़ी कमाई भी ही जाएगी . इस तरह स्कूल में पढ़ने वाला ये लड़का इसको चाय की टपरी चलना अच्छा लगने लगा इसकी 10 वीं हो गयी इसने पढाई भी छोड़ दी और चाय की टपरी पर ही अपनी कमाई करने लगा इस तरह से इसकी कमाई भी ठीक ठाक होने लगी और इसने पढाई से पूरा ध्यान हटा कर चाय की टापरी ही शुरू कर दी  ।  इनका और इनकी टपरी का नाम है डॉली चायवाला ।

  डॉली चायवाला लड़का थोड़ा सा रंगीन मिज़ाज़ का है तो इसके कपडे भी हमेशा रंगीन ही रहते है पिछले 16 साल से बंदा डॉली चाय वाला चाय की टपरी लगा रहा है धीरे डॉली की स्टाइल से सब वाकिफ होने लगे और आस पास के लोग जो उसे जानते थे उनमे भी वह लोकप्रिय  होने लगा क्यों की वो चाय इतनी स्टाइलिस्ट तरीके से बनता है की हर कोई उसे देखकर हैरान रह जाता है और उसकी चाय भी हमेशा लाजवाब ही रहती है सब आस पास वाले उसके पास चाय पीने जाते है । देखिये कैसे स्टाइल से डॉली चाय वाला चाय बनता है वीडियो में –

एक समय बिल गेट्स जो की माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर है भारत दौरे पर आये हुए थे । वो नागपुर गए हुए थे किसी ने बिल गेट्स के सामने बात की  डॉली चाय वाले की । तो बिल गेट्स भी अचानक पहुंच गए डॉली चायवाले की टपरी पर चाय पीने फिर क्या बिल गेट्स ने डॉली चायवाले से बोलै “one chai please ”  डॉली चाय वाले ने हमेशा की तरह उनको भी चाय बना कर दे दी .

और बिल गेट्स की तरफ से ही किसीने वीडियो बनाई । डॉली चायवाला इन सब बातो से अनजान था । उसे तो ये भी नहीं पता था की ये बिल गेट्स है और ये माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर है । सब नोरमल था परन्तु बात तब आग की तरह फैली जब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसके अंतर्गत वो डॉली के हाथो की चाय पीते हुए की वीडियो है इस तरह ये वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वाइरल हुआ की रातो रात डॉली चाय वाला भी एक सेलेब्रेटी बन गया । वीडियो के साथ ही बिल गेट्स ने लिखा था भारत के हर कोने में इनोवेशन  .

WATCH: Bill Gates sips tea at Nagpur's famous Dolly Chaiwala's stall | India News - Business Standard                                                                                       photo credit:google                                                          bill gates with dolly chai wala

अगले ही दिन  पेपरबाजी पहुंच गए डॉली चायवाले की टापरी पर उसका इंटरव्यू लेने तो डॉली चायवाले ने बताया की उसे तो कुछ पता ही नहीं की उसने कल किसको चाय  पिलाई परन्तु चाय पीने के बाद उन्होंने “wow” जरूर बोला था । इंटरव्यू के दौरान ही डॉली चाय वाले को पता चला की कल जिसको चाय पिलाई थी वो कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर है । अब तो डॉली चाय वाले की मनो लॉटरी ही लग गयी हर तरफ चर्चा बानी हुई है सब लोग ये ही जानना चाहते है की कौन है ये  डॉली चायवाला है ?

हर कोई गूगल पर डॉली चाय वाले को सर्च कर रहे है और लोग बहुत बेताब हो रहे है डॉली चाय वाले के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनकी टपरी के बाहर लोगो की भीड़ लगी है हर कोई उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है । डॉली चाय वाला ने चाय बनाने की स्टाइल साउथ  चाय वालो से सीखी क्युकी उसको उनकी ये स्टाइल बहुत अच्छी लगी ।

Share This Article
Follow:
Hello friends, My name is Ganga Soni, I have been into blogging for a long time. This is my news blog, under this I post only that news which is true, apart from this there are blogs written by me on other topics also. Thank you
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *