women’s day celebration ideas: महिला दिवस जैसे जैसे पास आरहा है महिलाओ में उत्सुकता देखने को मिल रही है 8 मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया जायेगा ।
ये एक विशेष दिन है जो महिलाओ के सम्मान के लिए मनाया जाता है हर महिला हमारे समाज में कितनी महत्वपूर्ण है , महिलाओ का समाज में किता बड़ा योगदान है ये तो सब जानते है परन्तु फिर भी महिलाओ को समाज में वो जगह नहीं मिल पति जिसकी वो हकदार है , इसीलिए महिला दिवस मान्य जाता है जिससे महिलाओ के सम्मान और समाज में उनकी जरुरत को महत्वपूर्ण समझा जाये । इस दिन न केवल महिलाओ को विशेष महसूस करवाया जाता है बल्कि इस दिन पुरुषो को भी महिलाओ को सम्मान देने और और उनको सपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया जाता है ।
महिलाओ को समाज में जितना सम्मान दिया जायेगा हमारा समाज भी उतना ही आगे बढ़ेगा तभी तो कहते है ” यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया: जहा महिलाओ की पूजा को पूजा जाता है वह स्वयं देवता आकर निवास करते है और जहाँ महिलाओ का अपमान किया जाता है या उन्हें परेशां किया जाता है उस जगह का सबकुछ अपने आप नष्ट हो जाता है ।
तो महिलाओ का सम्मान भी समाज में उतना ही जरुरी है जितना एक पुरुष का होता है और इसीलिए 8march का दिन महिलाओ को स्पेशल फील करने के लिए रखा गया है । तो इस दिन को हम कैसे सेलिब्रेट करे की ये हर महिला में ऊर्जा का संचार कर दे । कैसे मनाया जाये इस बार का विमेंस डे ,आईये जानते है इसके बारे में कुछ टिप्स –
- सोशल प्रोग्राम रख कर : इस विमेंस डे को स्पेशल बनाने के लिए हम सोशल प्रोग्राम रख सकते है जिसमे हमारे आस पास और जान पहचान की महिलाओ को बुलाया जा सकता है और यहाँ पर एक मंच तैयार कर हर महिला को बोलने अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि महिला खुल कर खुद के बारे में बोल सके और अगर उसे कोई प्रॉब्लम है लाइफ में तो उसको सपोर्ट करे , उसकी हिम्मत बढ़ाये , उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे ।
- कार्यशाला या सम्मेलन आयोजित करके : हर महिला में टैलेंट छुपा होता है परन्तु किसी कारन से उसका टैलेंट अंदर ही अंदर दब कर रह जाता है कभी फॅमिली प्रॉब्लम से तो कभी आर्थिक प्रॉब्लम से तो ऐसे महिलाओ को सपोर्ट करे और कार्यशाला या सम्मलेन में इनको बुलाकर इनके टैलेंट को बहार निकले और फिर इनको सपोर्ट करे की कैसे वो अपने टैलेंट के थ्रू आगे बढ़ सकती है ।
- ग्रुप बना कर अपने शहर में विजिट करना : इस तरह से बह महिलाओ को स्पेशल फील करवाया जा सकता है आप सभी महिलाये ग्रुप बनकर अपने ही शहर की विशेष जगहों पर घूम कर आ सकते है और सभी महिलाये एक साथ एन्जॉय करके अपना ये दिन स्पेशल बना सकती है ।
- सिनेमाघरों में जाकर मूवी देखकर : 8 मार्च को स्पेशल बनाए और महिलाये जाएँ अपनी सभी महिलो मित्रो को लेकर सिनेमा घर और देख के आये अपनी पसंद की कोई भी मूवी और साथ में डिनर प्लान करके इस दिन को बनाये मजेदार ।
- जुग्गी झोपड़ी में जाकर महिलाओ को जाग्रत करना : अगर आपको सोशल वर्क करना पसंद है और आपके अंदर किसी की हेल्प करने की भावनाये है तो आप आस पास की जुग्गी झोपड़ियों में जाकर वह की महिलाओ को इक्क्ठा करके उनको शिक्षा का महत्व बता सकती है , महिलाओ को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दे सकती है , उनको महिला शसक्तीकरण के बारे में जानकारी से सकती है इस तरह आप इन महिला को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है और इनके जीवन में एक उम्मीद की किरण जगा सकती है ।
निष्कर्ष : हर महिला को अपने आप को स्पेशल समझना चाहिए । हर महिला अपने आप में खास होती है उनको ये 8 मार्च का दिन अपने खुद के सम्मान के लिए जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए , इससे आप में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा । आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे है और वो हर काम कर सकती है जो पुरुष कर सकते है । फिर भी कई जगह पर महिलाओ की स्थिति आज भी दयनीय है महिलाओ में टैलेंट होने के बावजूद भी वो आगे नहीं बढ़ पा रही किन्ही कारणों से । इस महिला दिवस का हमारा उद्देश्य यही होना चाहिए की ऐसी महिला को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाये और उनको जितना हो सके उनको सपोर्ट किया जाये ताकि ऐसी महिलाओ की स्थिति को सुधारा जा सके और महिलाओ को स्वावलम्ब बनाया जा सके ।