women day quotes : यूनिक quotes  जिससे आप इस वीमेन डे पर एक दूसरे को विश कर सकते है ।

newstarang24.com
6 Min Read
WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now

women day quotes : आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ यूनिक quotes  जिससे आप इस वीमेन डे पर एक दूसरे को विश कर सकते है ।

वीमेन डे पर एक दूसरे को विश करने के लये हम कुछ डिफरेंट कोट्स का उपयोग कर सकते है जैसे

” हे नारी तू रूक मत

तु बस चलती जा ,

तु थक मत ।

तु बस करती जा,

तु  हार न मान ।

तू बस लड़ती जा ,

तेरी राह नहीं है आसान ।

फिर भी तु आसान बनाती जा

हे नारी तु रुक मत ।

तु बस चलती जा चलती जा ।

………..HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024

 

हां मैं एक स्त्री हु , मुझे  बहुत अच्छे से आता  है संवरना ,साथ ही

किसी और को संवारना भी , और किसी को बिगाड़ना भी ।।।।                                                                                                                                                                            “HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “                           Free women sisterhood support illustration

   

 

हे स्त्री तु वो ताकत है जो दुनिया बदल सकती है ,

बस अपने अंदर की आग को बुझने न देना ,

तु वो अग्नि है जो भस्म कर सकती है  वो  निगाहे  ,

जो देखे तुझे गलत नजरो से ,,,,,,,,,,,,,,,,

तु वो पानी है जो निरन्तर बहता रहता है ,

जिससे तु हर नेगेटिविटी को बहा सहती है ..

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

Free Women Girlfriends photo and picture

 

हे स्त्री ना बन तु किसी पुरुष  की

जिंदगी में वो दूसरी औरत”””””””””

जो छीन ले किसी स्त्री की सारी खुशिया ,

जो करदे उसकी  जिंदगी को बेरंग ,,

कल को तेरी भी बेटी होगी ,, याद रख ,,

कल को तु भी मांगेगी अपनी बेटी के लिए हक़ ।।

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

तू बढ़ती जा आगे-आगे , तुझे हिम्मत वो देता जायेगा,,,,,,,

तू  भर्ती जा अपनी उड़ान , पूरा काफिला तेरे संग आएगा ।।

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

यूँ ही तू मिट नहीं सकती ,

तू शक्ति है , तू अग्नि है ,

तेरा हर एक  रूप निराला है ,

तू इस स्वार्थ भरे समाज में ,

खुद को ख़त्म कर नहीं सकती,

तुझे जीना है हर हाल में ,

तुझे इतिहास बदलना है ,

तुझे भेडियो को नहीं ,

तुझे शेरो को जनना है ।।

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

हे स्त्री…..

तू आगे बढ़ने से क्यों घबराती है ,

तू सच  का साथ देने से क्यों कतराती है ,

तू  चुपचाप से क्यों अन्याय  सह जाती है ,

तू हर बार जहर का घूंट क्यों पी जाती है ,

तू झूंठे रिश्तो में क्यों पीस जाती है ,

क्या सच में देवी इतनी कमजोर है ?

क्या हर जगह सहारे  का जोर है ?

क्या आदत बन गयी अब सब  सहने की ?

क्या कोई ख्वाईश नहीं बची है जीने की ?

अब तो उठ जा , और सबको जवाब दे ,

नहीं है तू किसी के पैरो की जूती  ,

तू अपने आप में काफी है सम्मान से ,

नहीं चाहिए  कोई रिश्ता अपमान से …..

         “HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

हे मेरे बाबा !

मैं तेरी गुड़िया , तेरे जान से प्यारी ,

तूने मुझे उड़ना सिखाया ,

तूने मुझे जीना सिखाया ,

तूने मुझे लड़ना सिखाया

पर तू मुझे खुला आसमा न दे पाया ,

किसी ने काट दिए मेरे पंख ,

किसी ने मार दिया मेरा मन ,

किसी ने बना लिया मुझे बंदगी ,

हे मेरे बाबा ,

अब मैं नहीं रही  पहले वाली गुड़िया ।।

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

बिन तेर ये जग है  सूना ,

बिन तेरे हर घर है सूना,

बिन तेरे हर दिल है सूना,

हे स्त्री तू नहीं तो दुनिया नहीं ,

बिन तेरे सबका जीना है सूना ।।

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

हे स्त्री ……

नहीं बनना है तुझे कोई हूर या परी

तुझे बस,,,,,,,,आगे बढ़ते जाना  है ,

नहीं बनना तुझे चाँद सा प्यारा ,

तुझे सूरज की तरह चमकना है ,

नहीं जीना किसी और की पहचान से  ,

तुझे खुद की पहचान पर जीना है

HAPPY WOMEN ‘S DAY 2024 “ 

 

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:। जहा नारियो की पूजा होती है देवता भी वही पर रहते है  मतलब जहा जहा नारियो का अपमान हुआ है वह से देवता भी रुस्ट होकर गए है । इस विमेंस डे पर आप सभी के लिए उपर्युक्त छोटी छोटी कविताये मेरे  द्वारा लिखी गयी है । अगर आपको पसंद आये तो जरूर शेयर करे

 

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
Hello friends, My name is Ganga Soni, I have been into blogging for a long time. This is my news blog, under this I post only that news which is true, apart from this there are blogs written by me on other topics also. Thank you
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *