अगर आप एक महिला है और आप कोई जॉब नहीं करती या आप इतनी पढ़ी लिखी नहीं है की कोई जॉब करे और आप पैसा कमाना चाहती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है simply earn online के तरीके जिससे आप घर बैठ कर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकती है ऑनलाइन में घर बैठे भी पैसा कमा सकते हो । निचे दिए गए तरीको से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है वो भी बिलकुल सरल तरीके से ।
1. **Blogging**: अगर आपकी लिखावट की स्कील अच्छी है और आप किसी भी टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिख सकती हो या किसी विशेष टॉपिक पर या विशेष सब्जेक्ट पर आपको काफी नॉलेज है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकती हो । ब्लॉग्गिंग के लिए आपको कोई भी प्लेटफार्म उसे कर सकते हो जैसे ब्लॉगर या wordpress और अपनी ब्लॉग्गिंग की journy शुरू कर सकती हो ।
2. **Affiliate Marketing**: इसके अंतर्गत आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके , ऐसी प्रोडक्ट की सेलिंग करवाते हो तो आपको ऐसी सेलिंग में कमीशन मिलता है और आप धीरे धीरे एक्सपर्ट हो जाती हो तो आपकी इनकम भी बढ़ती रहती है और आप मंथली अच्छा ख़ासा कमा सकती हो
3. **Freelancing**: freelancing जैसे की कोई कार्य जो आप करना चाहती है किसी बड़ी कंपनी के लिए करना उसके बदले में आपको कंपनी के द्वारा सैलरी दी जाएगी . जैसे की – content writing, graphic designing, ya digital marketing.
4. **YouTube Channel**: आपको वीडियो बनाने का काम अच्छा लगता है और आप खुद की वीडियो बनाते रहते हो तो आप youtube पर अपना खुद का एक चैनल बना सकते हो और अपनी वीडियो वह दाल सकते हो लोग आपकी वीडियो देखेंगे और आपके व्यूज बढ़ते रहे तो आपकी रेवेनुए बढ़ेगी और आपकी वीडियो पर ऐड आने लगेंगे और आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी । आज की तारीख में लाखो लोग यूट्यूब के जरिये ही कमाई कर रहे आप भी इससे मोटा पैसा कमा सकते है ।
5. **Online Teaching/Tutoring**: अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है । और आपको विश्वास है की आप पढ़ा सकते हो और आपके पास कोई डिग्री भी है उस क्षेत्र में अनुभव भी है तो आप ऑनलाइन टीचिंग करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते हो इसके लिए आप इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे – khan acdmy,byjus,coursera,edx etc
6. **Dropshipping**: Dropshipping के अंतर्गत आपको कस्टमर के आर्डर फ़ोन पर या किसी भी तरह ऑनलाइन कन्फर्म करने होते है और जब आर्डर कन्फर्म हो जाते है तो ऐसे आर्डर को सप्लायर को भेजने होते है और इस तरह कोई डील हो जाती है तो आप कमीशन पाने के हक़दार होते है इस तरह यहाँ पर आप कमीशन के तरह इनकम करते है .
7. **Online Surveys**: ये सबसे सिंपल तरीका होता है जिसके अंतर्गत आप सर्वे के जवाब देकर पैसा कमा सकते है वो भी ऑनलाइन इसके लिए आपको कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है बल्कि आराम से अपने मोबाइल से ये काम कर सकते हो . कुछ वेबसाइट है जैसे – Swagbucks, Toluna, ya Survey Junkie जो आपको सर्वे कम्पलीट करने के पैसे देती है .
8.**facebook reel , instagram reels **: ये अभी लेटेस्ट तरीका है जिसके अंतर्गत आप रील्स बनाकर , लोगो को एंटरटेंट करके भी पैसे कमा सकते है फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आप रील्स या पोस्ट करके पैसा कमा सकते है , अगर आपके पास एक अच्छी फोल्लोवेर्स की लिस्ट है तो आपकी पोस्ट और आपकी रील्स ज्यादा वाइरल होगी और इसके लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम आपको रेवेन्यू बढ़ाएगा और आप यहाँ से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।
इन तरह से आप अगर एक महिला है या स्टूडेंट है जो साइड इनकम करना चाहते है और सेल्फ अर्निंग पर भरोसा करते है तो ये simply earn onlineअवसर आपके लिए है आप घर बैठे भी अपने सपनो को पूरा कर सकते है , हर महिला को आत्मविश्वास के साथ जीना चाहिए चाहे वो हाउसवाइफ ही क्यों न हो और आत्मविश्वाश को बढ़ाना है तो सेल्फ एअर्निंग स्टार्ट कर दो ताकि आप किसी और पर निर्भर न रहे ।