Kanya Sumangala Yojna:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी एक ऐसी पहल जिससे भारत में हो रहे महिलाओ और कन्याओ के साथ भेदभाव को रोका जा सके । इस योजना का मुख्या उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियों एवं भेदभाव जैसे – कन्या भ्रूण हत्या , असमान लिंगानुपात , बल विवाह एवं बालिकाओ के प्रति परिवार में नकारात्मक सोच के कारण बालिकाएं और महिलाएं अपने जीवन में शिक्षा , स्वास्थ्य , संरक्षण इत्यादि मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है इन सब कुरीतियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना लायी गयी है ।
कन्या सुमंगला योजना क्या है ?
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा महिलाओ और कन्याओ को लेकर जो भी नकारात्मकता फैली हुई है उसे काम किया जाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जायेगा । इसके के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम पर दबाव बनाया जायेगा और बालिकाओ को उच्च शिक्षा और रोजगार में बढ़ावा दिया जायेगा । इस योजना की शुरुआत योगी सरकार द्वार की गयी है । इस योजना के अंतर्गत बेटियों को 15000 रुपये दिए जाते थे जिसे बढाकर योगी सरकार ने 25000 कर दिए है । अब इस स्किम के तहत बेटियों को 25000 रुपये मिलेंगे । इस स्किम के अंतर्गत सरकार बेटियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स के लिए वित्तीय सहायता करती है ये राशि बेटियों को किश्तों में दी जाएगी । इसके अंतर्गत पहली किश्त 2000 रुपये की थी जिसे हाल ही में योगी सरकार द्वारा बढाकर 5000 कर दी गयी है ।यह योजना बेटियों को 6 चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जो की निम्न प्रकार है –
- बेटी के जन्म लेते ही अभिभावक के खाते में 5000 रुपये ,
- जब बेटी 1 साल की हो जाएगी तब 2000 रुपये ,
- बेटी जब पहली कक्षा में जाती है तब 3000 रुपये ,.
- बेटी के क्लास 6 में जाने पर 3000 रुपये ,
- बेटी के क्लास 9 में जाने पर 5000 रुपये और ,
- बेटी अगर स्नातक या कोई डिप्लोमा करती है तो उसके लिए उसे 7000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी ।
इस तरह से इस स्किम के तहत एक बेटी की सर्कार की तरफ से 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि हर बेटी पढ़ सके और आगे जाकर आत्मनिर्भर भी हो सके ।
कन्या सुमंगला योजना का लाभ कौन ले सकता है / इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या होगी ?
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागु की गयी है इसके अंतर्गत पात्रता की सीमाएं निर्धारित की गयी है जो की निम्न प्रकार से होगी –
- जो भी सुकन्या मंगला योजना के अंतर्गत अपनी बेटी के लिए आवेदन करना चाहता है ऐसा आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ,
- ऐसे आवेदक कर्ता का वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो ,
- ऐसे माता पिता जिनकी बच्ची का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ हो ,
- एक परिवार में दो बच्चियों को यह लाभ दिया जायेगा , परन्तु अगर किसी पेरेंट्स के एक बेटी जो इस योजना का लाभ ले रही है और उनको बाद में दो जुड़वाँ बेटी और हो जाती है तो उस परिवार की तीनो बेटियों को ये लाभ मिलेगा ।
- यदि किसी परिवार ने कानूनी रूप से अनाथ बालिका को गोद लिया तो ऐसी सन्तानो में दो बालिकाओ को भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की पात्रता में शामिल किया गया है ।
कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ?
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- बिजली या टेलीफोन का बिल .
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?
इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं है वो ऑफलाइन आवेदन कर सकते है –
कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे –
- सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करे https://mksy.up.gov.in/women_welfare/
- यहाँ पर आपको सिटीजन सर्विस पोर्टल दिखाई देगा , आप उस ऑप्शन पर क्लिक करे ,
- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप सहमत है वह आप yes क्लिक करे ,
- क्लिक करने पर नया पेज खुल जायेगा और आपको वह एक रजिस्ट्रशन फॉर्म दिखाई देगा ,
- इस रजिस्ट्रशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारिया सही से भरे , इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर डेल , आपको OTp पूछा जायेगा वहां पर OTp नंबर डालकर सत्यापित करे ,
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रशन हो जायेगा और आपको मोबाइल पर user id मिल जाएगी इस id से आप लॉगिन करना होगा ।7. अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लोगिन करना होगा और आपको वहां आपकी बेटी का रजिस्ट्रशन फॉर्म दिखाई देगा ।
कन्या सुमंगला योजना में ऑफलाइन आवेदन ऐसे करे –
- जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता वो सम्बंधित विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है , इसके लिए उन्हें विभाग में जाना होगा ।
- विभाग से आवेदन पत्र लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना होगा जैसे आपके मोबाइल नंबर , आपका नाम , इ मेल आईडी , इत्यादि ।
- इस फॉर्म के साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ में लगाने होंगे जो हमने ऊपर बताये ,
- अब आपको यह आवेदन पत्रों सभी दस्तावेजों के साथ आपके खंड के विकास अधिकारी को जमा करा दे ,
- आपका ऑफलाइन फॉर्म इस प्रकार भरा जा चूका है ।