International Childhood Cancer Day:15 february के दिन हर साल मनाया जाता है ।
आज के ज़माने में हम देख ही रहे छोटे छोटे बच्चे भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से अछूते नहीं रहे है बचपन में ही बच्चो के सामने ऐसी चुनोतिया आ जाती है स्वस्थ को लेकर की बड़े लोग भी सहन नहीं कर पाए किन्तु ये सब तो बच्चे है और इनको इस तरह की चुनोतियो का सामना करना दिल दहला देने वाला होता है । प्रतिवर्ष 15 फरवरी को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस, इस विनाशकारी बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए जागरूकता फ़ैलाने , बेहतर उपचार की प्रदान कराने और आशा को बढ़ावा देने के महत्व के लिए होता है।
इस प्रकार दुनिया के हर व्यक्ति को अपने बच्चो को बचपन से ही ध्यान देना चाहिए की वो किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त तो नहीं है विशेषतः कैंसर जैसी बीमारी से , अगर लोग जागरूक रहे तो बच्चो का टाइम पर इलाज करवा कर उनको मौत के मुँह में जाने से बचाया जा सकता है । कुछ बाते है जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए
बचपन के कैंसर को समझना:
बचपन के कैंसर में विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियाँ शामिल हैं जो बचपन से लेकर किशोरावस्था तक बच्चों को प्रभावित करती हैं। इनमें ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा और विभिन्न ठोस ट्यूमर शामिल हो सकते हैं। जबकि बचपन का कैंसर वयस्कों में होने वाले कैंसर की तुलना में अपेक्षाकृत दुर्लभ है, यह दुनिया भर में बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बना हुआ है।
अगर बचपन में किसी बच्चे को कैंसर हो रहा तो मतलब उसमे विभिन्न प्रकार की बीमारिया शामिल होती है जो की बच्चो को बचपन से लेकर किशोरावस्था तक प्रभावित करती है जैसे की ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा और विभिन्न ठोस ट्यूमर शामिल हो सकते हैं। बचपन में बच्चो का इस तरह की की बीमारियों से ग्रस्त हो जाना वयस्क में होने वाले कैंसर से काफी दुर्लभ है और ये बच्चो की मौत का प्रमुख कारन बना हुआ है ।
बचपन में बच्चों को कैंसर होने की वजहों को समझना और समझना महत्वपूर्ण है। नीचे कुछ प्रमुख वजहें दी गई हैं:
1. Genetic Factors(आनुवंशिक कारक) 2. Environmental Factors ( पर्यावरक कारण) 3.Exposure to Carcinogens (रेडिएशन एक्सपोजर) 4. Immune System Disorders ( रोगप्रतिरोध की क्षमता में कमी ) 5.Exposure to Carcinogens (कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ का संप्रभुत) 6.Unknown Causes( अज्ञात कारण )
जागरूकता स्थापना करना:
International Childhood Cancer day का महत्वपूर्ण उद्देश्य ही यही है की आम जनता में इस कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना है अंतर्राष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस बच्चों और उनके परिवारों पर कैंसर के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। शैक्षिक पहलों, सोशल मीडिया अभियानों और सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से, डॉक्टर्स बचपन के कैंसर के बारे में समझ बढ़ाने का प्रयास करते हैं, जिसमें इसके संकेत और लक्षण, उपलब्ध उपचार और दीर्घकालिक प्रभाव शामिल हैं।
कैंसर से पीड़ित बच्चों के परिणामों को बेहतर बनाने में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बचपन के कैंसर के सामान्य लक्षणों में अचानक वजन घटना, लगातार दर्द, असामान्य गांठ या सूजन, लंबे समय तक बुखार और दृष्टि या संतुलन में बदलाव शामिल हो सकते हैं।
बेहतर देखभाल की जरुरत :
जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ बच्चो की बेहतर देखभाल करना बहुत ही जरुरी है International Childhood Cancer day कैंसर से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए बेहतर देखभाल और सहायता के लिए भी कार्य करता है। इसमें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं, विशेष उपचार सुविधाओं और बाल कैंसर रोगियों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सामाजिक सहायता कार्यक्रमों तक पहुंच शामिल है।
दुनिया में बहुत हिस्से आज भी ऐसे है जहाँ पर कैंसर पीड़ित बच्चो के लिए स्वास्थ देखभाल चुनोतियोपूर्ण बना हुआ है मतलब आज भी कई हिस्से ऐसे है जहां लोग अपने बाचो को समय पर इलाज नहीं करवा पाने से दुखी है । इसके कई कारण हो सकते है जैसे – सीमित संसाधन, अपर्याप्त बुनियादी ढाँचा और सामाजिक आर्थिक कारण इतियादी कारण ऐसे है जो समय पर निदान, आवश्यक उपचार और सहायक देखभाल सेवाओं तक पहुँच में बाधा डाल सकते हैं। अधिवक्ता इन असमानताओं को दूर करने और बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी अनुसंधान, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल वितरण को प्राथमिकता देने वाली नीतियों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करते हैं।
आशा को बढ़ावा देना: SPREAD POSITIVITY
बचपन के कैंसर से उत्पन्न होने वाली विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, आशा का कारण है। चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति से बाल कैंसर के निदान और उपचार में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई बच्चों के लिए जीवित रहने की दर में वृद्धि हुई है और दीर्घकालिक परिणाम बेहतर हुए हैं।
निष्कर्ष: International Childhood Cancer day पर हम सब कैंसर से पीड़ित बच्चो और उनके परिवार वालो के सामने आने वाली चुनोतियो पर ध्यान दे , और एक जिम्मेदार इंसान होने के नाते इस दिन बच्चो में कैंसर जैसी बीमारी न हो या एक सही समय पर सही इलाज के बारे में ज्यादा से ज्यादा जगकता फैलाये । इस बीमारी के खिलाफ हम सबको लड़ना है और और इस बीमारी से बच्चो को छुटकारा दिलवाना है और चारो तरफ पाजिटिविटी फैलानी है ताकि ऐसे पीड़ित बच्चे अपने आप में गिल्ट न रखे और वो नार्मल बच्चो की तरह ही अपनी जिंदगी जिए ।